RAJASTHAN झुंझुनूं में 2 घंटे में 10 फीसदी मतदान
263 पोलिंंग बूथ पर वोटिंग जारी; राजेंद्र गुढ़ा ने त्रिकोणीय बनाया मुकाबला
RAJASTHAN झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया।
यहां मैदान में कुल 11 उम्मीदवार है। जिनमें कांग्रेस से अमित ओला और भाजपा से राजेन्द्र भांबू में सीधा मुकाबला था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर ये सीट खाली हुई थी। विधानसभा आम चुनाव 2023 में बृजेन्द्र ओला ने भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी को 28863 वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। इसके बाद बृजेन्द्र ओला लोकसभा चुनाव लडे़ और चुनाव में जीत हासिल की। जिसके बाद झुंझुनूं विधानसभा सीट खाली हो गई थी। ऐसे में इस बार उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां से बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़े राजेन्द्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है।
indore- गाना बजाने की बात को लेकर होस्टल में विवाद:
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स है। इनमें से पुरुष 142708, महिला 131820, ट्रांसजेंडर 05, सर्विस वोटर्स 3327, दिव्यांग 2541, युवा (18-19 वर्ष) 10105 वोट है।

कुल 263 मतदान केंद्र
RAJASTHAN झुंझुनूं विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 14 बूथों के सहायक केंद्र बनाए गए है। जबकि 49 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। 145 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कुल 41 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। इसके साथ एरिया मजिस्ट्रेट 04, सहायक एरिया मजिस्ट्रेट 08, सेक्टर मजिस्ट्रेट 25 और रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 और 04 मोबाइल पार्टियां भी गश्त पर है।
इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर कर सकेंगे मतदानः
– आधार कार्ड
– मनरेगा जॉब कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पैन कार्ड
– श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
– एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
– भारतीय पासपोर्ट
– फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
– केंद्र , राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्रा
– सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्रा
– यूनिक डिसएबीलिटी आईडी (यूडीआईडी)

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में स्काउट्स प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की मतदान में कर रहे हैं सहायता दिव्यांग
MUMBAI मोदी धुले में बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में स्काउट्स प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की मतदान में कर रहे हैं सहायता दिव्यांग मतदाताओं को बाहर से मतदान बूथ तक ले जाने में कर रहे हैं सहयोग जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा के निर्देशानुसार स्काउट सीओ महेश कालावत के निर्देशन में कर रहे हैं कार्य

अमित ओला ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और पोलिंग अधिकारियों से भी की चर्चा
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया जोरों पर है, और मतदाता पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने भी मतदान के दिन विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महर्षि दयानंद कॉलेज के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।अमित ओला ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और पोलिंग अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाहर आएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाएं। झुंझुनूं में चल रहे इस उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
MADHYA PRADESH शिवराज हरियाणा के प्रभारी थे तब 4 सीटें जीते थे