raja padaw खबर का बड़ा असर जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में

raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन 

raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन 

[metaslider id="122"]

raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन

  1. https://chanakyanewsindiampcg.com/4342/chattisgarh-news-chanakya/2024/?amp=1

raja padaw बड़ा असर देखने को मिल रहा है

raja padaw  जिला कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने मैनपुर विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल इलाका राजापड़ाव एवं शोभा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।

raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन 
raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन

raja padaw कलेक्टर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर राजापड़ाव, शोभा क्षेत्र के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर गहन चर्चा की।

raja padaw उन्होंने विभागवार एवं गांववार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लेगां को सड़क, बिजली, पानी, आवास, संचार एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सुविधाओं की विशेष कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से उन्हें पूरा करने के भी निर्देश दिये।

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए किये जाने वाले कार्यवाहियों की नियमित रूप से प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने दूरस्थ क्षेत्रों के गांवों में आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, एम्बुलेंस, सड़क, नलजल कनेक्शन आदि मूलभूत सुविधाओं की वर्तमान उपलब्धता एवं ग्रामीणों द्वारा मांग किये गए सुविधाओं की विस्त ृत जानकारी ली।

 

gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद

साथ ही नदी-नालों पर पुल पुलियों की आवश्यकताओं पर भी चर्चा कर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक श्री वरूण जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम मैनपुर सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई, आरईएस, पीएमजीएसवाय एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

gariaband छुरा व फिगेंश्वर क्षेत्र में सरकारी नौकर का सुनहरा अवसर
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में राजपड़ाव व शोभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव कोयबा, साहेबिनकछार, गोना, कोकड़ी, भूतबेड़ा, अड़गड़ी, कुचेंगा, गरहाडीह, गौरगांव, शोभा, तौरेंगा, आमड़, जागंड़ा, कोदोमाली, नागेश एवं इंदागांव जैसे दूरस्थ गांवों में सुविधाओं के मांग के लिए प्राप्त आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने आवश्यकतानुसार 102 महतारी एम्बुलेंस, स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वास्थ्य संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।

इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के घरों में भी नलजल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिये। साथ ही आवश्यकतानुसार गांवों में हेण्डपंपों की भी सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वनांचल गांवों में नदी-नालों पर पुल पुलियों की आवश्यकताओं पर विशेष चर्चा करते हुए आवागमन के सुलभ साधन प्रदान करने पुल-पुलियों की मांग प्रस्ताव शासन को भेजने तथा प्राप्त स्वीकृतियों पर तेजी से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार दूरस्थ क्षेत्रों को बारहमासी आवागमन की सुविधा से जोड़ने आवश्यकतानुसार सड़क निर्माण के लिए भी कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिये।

 

raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन 
raja padaw बिते दिनों राजापडा़व धरना प्रदर्शन
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *