RAIPUR ED बोली-2500 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य शामिल

RAIPUR

RAIPUR

[metaslider id="122"]

RAIPUR ED बोली-2500 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य शामिल

भूपेश बघेल ने पूछा-आखिर इतने दिन क्यों लगे, कंप्यूटर खराब था या ‘सुपर-CM’ छुट्टी पर थे

RAIPUR
RAIPUR

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 जुलाई को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। सोमवार को ED ने बताया कि 2019-2022 के बीच में 2500 करोड़ का घोटाला हुआ है, जिससे सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है।

ED ने बताया कि चैतन्य बघेल के पास 16 करोड़ 70 लाख की अवैध कमाई पाई गई है। रकम को अपनी रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए वैध दिखाने की साजिश की। फिलहाल चैतन्य बघेल 22 जुलाई तक यानी 5 दिन की ED रिमांड पर है। जांच एजेंसी कल फिर चैतन्य को कोर्ट में पेश करेगी।

इस पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने ED को घेरा है। बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि ED और भाजपा के बीच गहरा तालमेल है। दोनों एक-दूसरे के लिए काम करते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या अडाणी के दफ्तर का कंप्यूटर खराब हो गया था या भाजपा के ‘सुपर सीएम’ छुट्टी पर थे?

RAIPUR
RAIPUR

https://youtu.be/nhNqr_BsWKo

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DLjt9OdPRy-/

 

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *