RAIPUR ड्रोन से जवानों पर नजर रख रहे नक्सली

RAIPUR

RAIPUR

[metaslider id="122"]

RAIPUR ड्रोन से जवानों पर नजर रख रहे नक्सली

10 ड्रोन होने का इनपुट, चलाने की ट्रेनिंग ली, 2018 से इनके पास, 2025 में पुष्टि

RAIPUR
RAIPUR

छत्तीसगढ़ में नक्सली जवानों के मूवमेंट पर नजर रखने और उनके खिलाफ हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे है। सुकमा पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों से एक ड्रोन भी जब्त किया है।

सुरक्षा एजेंसियों से छत्तीसगढ़ पुलिस को खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। अफसरों ने जवानों को संदिग्ध ड्रोन देखते ही उसे मार गिराने का निर्देश जारी किया है।

23 फरवरी 2025 को बस्तर के सुकमा जिले के गुंडराजगुडेम जंगल से पुलिस अफसरों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से दैनिक सामग्री के साथ ड्रोन बरामद किया था। अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है। सुकमा में पदस्थ अफसरों ने बताया, कि नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

टीम ने मुखबिर के बताए ठिकानों पर जाकर जांच की, तो दैनिक सामग्री के साथ ड्रोन और उससे कुछ पार्ट्स मिले। अफसरों के अनुसार लंबे समय से पुलिस कैंप और उससे आस-पास के इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे जाते थे, लेकिन यह पहली बार हुआ कि अफसरों ने ड्रोन को बरामद किया।

जो ड्रोन अफसरों ने बरामद किया उसकी रेंज 3 किलोमीटर

अफसरों ने गुंडराजगुडेम जंगल से जिस ड्रोन को जब्त किया है, उस ड्रोन में कोई सामान ले जाने (दवा, बारूद, बम) की क्षमता नहीं है। इस ड्रोन की रेंज 3 किलोमीटर दायरे की है। जैसा ड्रोन पुलिस अफसरों ने बरामद किया, वैसा ड्रोन कार्यक्रमों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला है।

RAIPUR
RAIPUR

https://youtu.be/fcMsHIWLBzo

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMARqpbg89D/

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *