RAIPUR कवर्धा में पुल से 5 लोग बहे, 1 की मौत

RAIPUR

RAIPUR

[metaslider id="122"]

RAIPUR कवर्धा में पुल से 5 लोग बहे, 1 की मौत

3 को बचाया गया, 1 की तलाश जारी, रायपुर-बिलासपुर समेत सभी जिलों में यलो अलर्ट

RAIPUR
RAIPUR

कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में देखने आए 5 पर्यटक लौटते वक्त पुल से बह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। तीन को बचाया गया है। वहीं एक की तलाश की जा रही है। वहीं भारी बारिश से दल्ली राजहरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए। नाले के तेज बहाव में एक गाय बह गई। दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाला रेलवे ट्रैक जलभराव के कारण डूब गया।

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सभी जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर के कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त बारिश हुई। वहीं दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बरसात होने की संभावना है।

तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक टेंपरेचर 32.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और राजनांदगांव में दर्ज किया गया।

RAIPUR
RAIPUR

रायपुर में शनिवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों युवक छत पर गेम खेलने बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी। घायलों का इलाज जारी है। घटना खम्हारडीह के भावना नगर की है।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *