Raibareli चुनावी रंजिश के चलते मौजूदा दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रधान पद के प्रत्याशी व उसकी मां को वर्तमान प्रधान द्वारा खुले आम जान से मारने की धमकी दिए जाने तथा फर्जी थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने को पीड़ितों ने सपा को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l
Raibareli ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाली कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय छेदीलाल व उसके पुत्र आशुतोष उर्फ आशु ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि रामचंद्रपुर ग्राम के प्रधान दिलीप तिवारी व उसके भाई बृजेश तिवारी द्वारा उन्हें चुनावी रंजिश में फर्जी तरीके से फंसा कर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया जिसको लेकर विरोध किया गया तो ग्राम प्रधान और उसके भाई ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है मामले को लेकर ऊंचाहार थाने की पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पीड़ितों का कहना है कि ग्राम प्रधान व उसके भाई तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा उनके घर पर आकर जान से बनने की धमकी दी जा रही है भारती गालियां दी जाती हैं और कहते हैं कि तुम्हारे बेटे आशुतोष उर्फ आशु की जल्द ही हत्या कर दी जाएगी फिर तूने बताया कि प्रधान अपनी लाइसेंसी असला लाकर धमकी भी देते हैं बात-बात पर गोली से मारने की भी धमकी देते हैं जिसको लेकर थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है जबकि थाने की पुलिस को पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी दिया गया पीड़ितों ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पूरे मामले की जांच करते हुए प्रधान व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है