prayagraj 86वाँ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस समारोह.

DAMOH पीएमश्री इमरजेंसी एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया

DAMOH पीएमश्री इमरजेंसी एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया

prayagraj 86वाँ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस समारोह

 

prayagraj  (फाफामऊ) स्थित ग्रुप केन्द्र, के0रि0पु0बल, में दिनांक 27/07/2024 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ।

prayagraj  इस अवसर पर श्री धीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज तथा अन्य अधिकारियों व जवानों द्वारा प्रातः 1000 बजे शहीद स्मारक पर 2295 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में अधिकारियों व जवानों को बताया गया । इस विशेष अवसर पर श्री धीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज द्वारा कैंप परिसर के मेंस क्लब में विशेष सैनिक सम्मेलन के माध्यम से केरिपुबल के गौरवशाली इतिहास व भविष्य की चुनौतियों के बारे में अवगत कराया गया तथा सभी कार्मिकों व उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस समारोह की शुभकामनाएँ दी गई ।
सायंकाल 1600 बजे कैम्प परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान के पश्चात श्री धीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज के नेतृत्व में कैम्प परिसर के अधिकारियों, जवानों व महिलाओं के साथ बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर कैंप परिसर को हरा भरा रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर कैंप के कार्मिकों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सुनीत कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज, प्रयागराज, श्री उदय प्रताप सिंह, कमाण्डेंट, श्री पी0के0 अटल, उप कमा0, श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, उप कमा0, श्री के0के0 झा, उप कमा0/मंत्रा0, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, प्रयागराज सहित कैंप परिसर के सभी अधिकारी व कार्मिकों ने बडी संख्या में जोश और उल्लास के साथ बढ चढ कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया ।
चाणक्य न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर शिवम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights
आवश्यक सूचना -चाणक्य न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल पे चलने वाली किसी भी खबर पे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सप्प करे -9315744968 ,मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यकता है जिला ब्यूरो और रिपोर्टर की सम्पर्क करे -9315744968,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया को आप देखा सकते है -1) 2.Rang OTT 3) dailyhunt4) DTH live ott 5) Joy TV 6) dish plus 7) i2i Tv 8) ebaba tv 9) Rock TV 10) yupp tv 11) playbox tv
12) media9 ott 14)Rocu Tv-US.UK 15)Zenga Tv 16)Jio Fiber 17).Shemaroo. 18).Amezone Fire Stic. 19).Rocu Tv UK.US 20).Osta Play
21:16