PM ने कहा- MP के मन में मोदी:रतलाम में बोले- दो नेता CM कुर्सी के लिए नहीं, बेटों के लिए कपड़े फाड़ रहे

PM ने कहा- MP के मन में मोदी:रतलाम में बोले- दो नेता CM कुर्सी के लिए नहीं, बेटों के लिए कपड़े फाड़ रहे——प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा। उन्होंने दिग्विजय और कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा, ‘यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है। ये CM की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे। किसका बेटा MP कांग्रेस पर कब्जा करेगा? लड़ाई इसी बात की है। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है। ‘

रतलाम के बंजली मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड्‌डू के साथ रतलामी सेव भी खाई जाएगी। MP के मन में मोदी है, मोदी के मन में MP है।’

पिछले 15 दिन में PM का यह तीसरा और एक महीने में मध्यप्रदेश में चौथा दौरा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights