एक पाकिस्तान में दूसरी है हिंदुस्तान में। नवरात्रि के अवसर पर सभी भक्त द्वारा माता की पूजा की जा रही है इसके अलावा जगह-जगह माता जी की मूर्ति स्थापित ही गई है लेकिन अभी तक किसी को यह पता नहीं है कि माता हिंगलाज देवी का मंदिर कहां पर है माता हिंगलाज देवी के मंदिर एक कराची में जोगी पाकिस्तान में स्थित है इसके अलावा दूसरा मंदिर भारत के मध्य प्रदेश में सागर स्थित मैहर गांव में बना हुआ है इस मंदिर में दर्शन करें करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं मंदिर के पास से धसान नदी निकली हुई है जिसका जल भगवान शिव को चढ़ाया जाता है विशेष संवाददाता सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ सागर