NEW DELHI 79वें स्वतंत्रता दिवस के 13 खास पल
NEW DELHI MI-17 हेलिकॉप्टर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का तिरंगा, प्रधानमंत्री को तोहफे में मिली मां के साथ यादगार तस्वीर

15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने चौथी बार केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह रंग साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। इस बार प्रधानमंत्री ने 104 मिनट का भाषण दिया, जो अब तक का उनका सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस संबोधन रहा। भाषण में उन्होंने देश की उपलब्धियों, विकास योजनाओं, आत्मनिर्भर भारत अभियान, युवाओं की भागीदारी और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर विस्तार से बात की।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DNVIuD_yB1F/
कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ज्ञानपथ पर आयोजित फ्लाई पास्ट में एक विशेष क्षण सामने आया, जब MI-16 हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। इस हेलिकॉप्टर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा लगा हुआ था, जो हाल ही में किए गए एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान का प्रतीक है। इसने देश की रक्षा क्षमताओं और सैन्य शौर्य को दर्शाया।
https://www.facebook.com/share/v/1AyAXEpyRF/
समारोह के बाद प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे और उनसे आत्मीयता से मिले। उन्होंने हाथ मिलाया, बातें कीं और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसी दौरान दर्शकों में मौजूद एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री को एक विशेष उपहार भेंट किया—एक फोटो फ्रेम, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन के साथ नजर आ रहे थे। यह पल अत्यंत भावुक और निजी था, जिसने हर किसी को छू लिया।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1955959014149235033
दिल्ली में लगातार बारिश के कारण समारोह पर मौसम का असर साफ देखा गया। कई मंत्री, अधिकारी और आम लोग खुद को भीगने से बचाने के लिए पॉलिथीन या प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल करते नजर आए। इसके बावजूद लोगों में उत्साह और देशभक्ति की भावना में कोई कमी नहीं आई। भारी बारिश के बीच भी लाल किले के प्रांगण में देशभक्ति का जोश और उमंग पूरी तरह बरकरार रहा।

[metaslider id="122"]