NEW DELHI 8 साल की उम्र में 3 बच्चों की मां
कुंभ के बाद से 161 पुलिसकर्मी लापता; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें

उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने के लिए सरकारी कागजों में ऐसा खेल किया गया कि एक महिला 8 साल की उम्र में ही तीन बेटों की मां बन गई। वहीं दूसरी तरफ UP में कुंभ के बाद से छुट्टी पर गए 161 पुलिसकर्मी लापता हो गए।
उत्तर प्रदेश के ओरैया में जमीन हड़पने के लिए सरकारी कागजों में ऐसा खेल किया गया कि एक महिला 8 साल की उम्र में ही तीन बेटों की मां बन गई। यह मामला रामनगर गांव का है, जहां कमलेश नाम की एक विधवा महिला की जमीन हड़पने के लिए उसके मृतक पति की फर्जी दूसरी शादी करा दी गई।
कमलेश ने बताया कि 2021 में उनके पति की मौत हो गई थी और फिर कुछ ही समय बाद बेटी की भी मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वो अब मायके में रह रही हैं।
कागजों में 8 साल की ‘गुड्डी’ बनी 3 बच्चों की मां
कमलेश का आरोप है कि उनके जेठ और परिवार के लोगों ने मिलकर मृतक पति की एक फर्जी पत्नी ‘गुड्डी देवी’ और उसके तीन बेटे- शिवपूजन, सोनू, पप्पू बना दिए। पंचायत सचिव की मिलीभगत से डेथ सर्टिफिकेट और फैमिली रजिस्टर में भी ये नाम चढ़ा दिए गए।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि रजिस्टर में ‘गुड्डी देवी’ की जन्मतिथि 1 जनवरी 1984 दिखाई गई है, और उसके बड़े बेटे की जन्मतिथि 1 जून 1989, दूसरे की 1 जून 1990 और तीसरे की 14 मई 1992 है। यानी, कागजों में ‘गुड्डी’ सिर्फ पांच साल की उम्र में मां बन गई और आठ साल की होने तक उसके तीन बच्चे हो गए।
इस फर्जीवाड़े को लेकर कमलेश ने कुल 12 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर अजीतमल अतुल यादव ने बताया कि CDO ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DLZeqdlx7Mp/
[metaslider id="122"]