NEW DELHI ट्रम्प के लिए मुसीबत बना एपस्टीन सेक्स स्कैंडल क्या है
अमेरिकी एजेंसियों पर फाइल दबाने का आरोप, प्रिंस एंड्रयू से लेकर क्लिंटन तक के हो सकते हैं नाम

जेफ्री एपस्टीन की मौत को 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन उसका नाम एक बार फिर अमेरिकी राजनीति में विवाद की वजह बना हुआ है। इस बार विवाद के केंद्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं।
मामला यौन अपराधी रहे एपस्टीन की उस कथित ‘क्लाइंट फाइल’ का है, जिसमें दुनियाभर के ताकतवर नेताओं, बिजनेस टायकून और हस्तियों के नाम दर्ज होने की अटकलें हैं।
ट्रम्प प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि वे इन दस्तावेजों को जानबूझकर सार्वजनिक नहीं कर रहे, क्योंकि इससे कई हाई-प्रोफाइल चेहरों के बेनकाब होने का खतरा है।
अमेरिकी एजेंसी FBI और जस्टिस डिपार्टमेंट पर भी एपस्टीन फाइल को दबाने के आरोप लग रहे हैं।
जेफ्री एपस्टीन कौन था, ट्रम्प से उनका क्या रिश्ता था, एपस्टीन से जुड़ी फाइल को लेकर विवाद की कहानी को हम 6 चैप्टर में बता रहे हैं

मामूली टीचर बना न्यूयॉर्क का रईस बिजनेसमैन
जेफ्री एपस्टीन सत्तर के दशक में न्यूयॉर्क के एक स्कूल में मैथ और फिजिक्स पढ़ाता था। कहा जाता है कि उस स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के पिता उससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने ही उसकी दोस्ती वॉल स्ट्रीट इनवेस्टमेंट बैंक बेयर स्टर्न्स से जुड़े एक इन्वेस्टर से कराई।
चार साल बाद ही एपस्टीन बेयर स्टर्न्स के पार्टनर बन चुका था। हालांकि साल 1981 में एपस्टीन को धोखेबाजी के आरोप में निकाल दिया गया। एक साल बाद उसने खुद की एक फर्म ‘एपस्टीन एंड कंपनी’ खोल ली थी। यह फर्म अरबपतियों को फाइनेंशियल सलाह देती थी।
वह दावा करता था कि वह बहुत अमीर लोगों के पैसे ‘मैनेज’ करता है। एपस्टीन कहता था कि केवल उन्हीं क्लाइंट्स के पैसे मैनेज करता है जिनकी संपत्ति ‘1 बिलियन डॉलर’ से ज्यादा हो। लेकिन बाद में कई जांचों में पाया गया कि उसका असली बिजनेस बहुत संदिग्ध था।
बहरहाल, वह कुछ ही साल में बहुत अमीर बन चुका था। उसने जल्द ही दौलत खर्च करना शुरू किया और न्यू मेक्सिको में एक फार्महाउस (1993) और न्यूयॉर्क में सबसे बड़ा प्राइवेट घर (1996), फ्लोरिडा में एक हवेली (2002) खरीद ली।
एपस्टीन अब अमेरिका में जाना-पहचाना नाम बन चुका था। बड़ी हस्तियों के साथ उसका उठना बैठना था। वह शानदार पार्टियां करता था जिसमें बिल क्लिंटन, मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, और पॉपस्टार माइकल जैक्सन जैसे चर्चित लोग शामिल होते थे।
[metaslider id="122"]