MP पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल नेआज सागर जिले के रतौना फॉर्म का निरीक्षण किया। *मध्य प्रदेश कोऑर्डिनेटर सुरेश पटेल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी*
फार्म में चल रही विभिन्न गतिविधियां प्रजनन केंद्र, भूसा स्टॉक, डेयरी शेड, कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान को देखकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद प्रशिक्षर्थियों से चर्चा की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षांतियों से कहा कि आप मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें क्योंकि भविष्य में आने वाले स्थिती कृषि एवं पशु पर ही आधारित है उसी में हम सभी लोगों का भविष्य निर्धारित होंगा