\MP में कांग्रेस को कैसे नुकसान; कमलनाथ नहीं चाहते भोपाल में I.N.D.I.A की नहीं होगी परमिशन
रिपोर्टर उमाकांत शर्मा
रैली—–मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है, लेकिन आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) का हिस्सा होने के बावजूद एमपी में 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। वह खुद को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव में ‘आप’ ने कांग्रेस के वोटों में सेंधमारी की है। जिसके चलते गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को नुकसान होने की आशंका है।
हैदराबाद में रविवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में मप्र में ‘आप’ के प्रचार और चुनाव लड़ने को लेकर बात हुई है। इसी बैठक के अगले दिन 18 सितंबर को ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रीवा में सभा की। इससे पहले वे मप्र में तीन रैलियां सतना, रीवा और भोपाल में कर चुके हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस की तरह ही 6 गारंटियां दी हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी से सीधी टक्कर में कांग्रेस को AAP नुकसान पहुंचा सकती है? ये भी माना जा रहा है कि ‘आप’ के कारण ही भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली नहीं हो पा रही है