MP की सियासत में ‘जय-वीरू’ के बाद ‘श्याम-छैनू’ की एंट्री:शिवराज बोले- कमलनाथ और दिग्विजय श्याम-छैनू की तरह कब्जे के लिए लड़ रहे——मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति फिल्म ‘शोले’ के जय-वीरू के बाद ‘मेरे अपने’ के श्याम-छैनू तक आ पहुंची है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा, ‘कांग्रेस के नेता कमलनाथ-दिग्विजय को जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं। अब यह जोड़ी जय-वीरू की नहीं रही, बल्कि श्याम-छैनू की जोड़ी है। एक फिल्म आई थी ‘मेरे अपने’, जिसमें श्याम और छैनू मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे। वैसे ही ये आपस में लड़ रहे हैं। कांग्रेस कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।’
मुख्यमंत्री ने ये बयान टीकमगढ़ के खरगापुर में दिया। इस पर प्रतिक्रिया कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की आई। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने कहा, ‘ये गब्बर गैंग है। कालिया कौन है और सांभा कौन है? अब ज्यादा बोलूंगा तो बुरा लग जाएगा। इस गब्बर गैंग का अंत मध्यप्रदेश की जनता करेगी।’