MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

[metaslider id="122"]

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

MICROSOFT एंटीवायरस ‘क्राउडस्ट्राइक’ के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार को दिक्कत आ गई।

MICROSOFT इसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है।

अमेरिका, ब्रिटेन और भारत जैसे कई देशों में 1 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। वहीं 3 हजार विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित
MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

भारत में, 5 एयरलाइन- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।

damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी

damoh बांदकपुर में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न

dewash  संपूर्ण जाट समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सोपा

हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले 2 घंटे तक सिस्टम ऑफ करने को कहा है।

facebook.com/chanakyanews.india

MICROSOFT क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप हुई
दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कुछ यूजर्स को अपने लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दे रही है। इससे उनके सिस्टम ऑटोमैटिकली रीस्टार्ट या शटडाउन हो गए हैं। डेल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि यह समस्या हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हुई है। CrowdSrike एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफ़ॉर्म है जो यूजर्स को सिक्योरिटी सॉल्यूशन देता है।

https://instagram.com/indiachanakyanews/

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित
MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण ही माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।” इससे वहीं यूजर प्रभावित हुए हैं जो माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का इस्तेमाल करते हैं।

MICROSOFT क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर
माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं।

gariyaband नागरिक अब कही से भी अपने थाना में मोबाइल के माध्यम से एफ आई आर

damoh राजस्व, जमीन से जुड़ी लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण

https://x.com/chanakyalivetv

MICROSOFT सिस्टम क्रैश होने पर आती है ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ
ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एक क्रिटिकल एरर स्क्रीन है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। ऐसा तब होता है जब सिस्टम किसी गंभीर समस्या के कारण क्रैश हो जाता है जो इसे सुरक्षित रूप से काम करने से रोकता है। जब यह एरर होता है, तो कंप्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो जाता है, और जो डेटा सेव नहीं किया गया है उसके खो जाने की संभावना होती है।

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित
MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *