Madhya pradesh के इंदौर में लोगो ने दबाये नोटा बटन
Madhya pradesh में दोपहर 3 बजे तक 59.63% वोटिंग; इंदौर में सबसे कम 48.04% वोट पड़े
Madhya pradesh में दोपहर 3 बजे तक 59.63% वोटिंग
Madhya Pradesh लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में Madhya Pradesh की 8 सीटों इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा सीट पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक इन सीटों पर 59.63% वोटिंग हो चुकी है। इंदौर में सबसे कम 48.04% वोट पड़े हैं। जबकि खरगोन में सबसे ज्यादा 63.84% मतदान हुआ है।
Madhya Pradesh उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है। आरोप है कि वे वोटर्स को एक पार्टी के लिए वोट देने का कह रही थीं। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए। इसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लिया। नीमच और आगर में कुछ जगह वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इंदौर में कांग्रेस ने कुछ बूथों पर नोटा का टेबल लगाया है।
इंदौर – 48.04%
उज्जैन – 60.83%
देवास – 63.08%
रतलाम – 62.78%
मंदसौर – 61.58%
धार – 60.18%
खरगोन – 63.84%
खंडवा – 59.87%
Madhya Pradesh देवास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एम्ब्रोजिया स्कूल में पोलिंग क्रमांक 263 के पीठासीन अधिकारी यूनुस खान पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। जिसके बाद तहसीलदान ने पीठासीन अधिकारी को हटा दिया।

ईवीएम खराब होने से भाजपा नेता नाराज हो गए। इंदौर में वोट डालने वालों को 56 दुकान में फ्री नाश्ता कराया जा रहा है। धार के मनावर में आंधी और बारिश से एक बूथ का टेंट गिर गया। उज्जैन में बच्चों ने मलखंभ कर वोटिंग की अपील की। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
BIHAR में पांच सीटों पर हुआ मतदान जारी
उज्जैन में बीजेपी पार्षद का हंगामा, महिला बीएलओ से अभद्रता
उज्जैन के पिपली नाका क्षेत्र के बीजेपी पार्षद हेमंत गहलोत ने हंगामा कर दिया। उन्होंने महिला बीएलओ के मतदान कक्ष के द्वार पर बैठने को लेकर आपत्ति ली। साथ ही बीएलओ को धमकाते हुए अभद्रता की। बाद में पुलिस अधिकारियों ने धक्का देते हुए पार्षद को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया ।
Madhya Pradesh शुजालपुर में दिव्यांग दंपति, 3 फीट के शख्स ने डाला वोट
उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के शुजालपुर में नगर पालिका के कर्मचारी राकेश विश्वकर्मा और उनकी दिव्यांग पत्नी गीता मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। इन्होंने दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।
देवास में पीठासीन अधिकारी को हटाया
MADHYA PRADESH में आज आठ सीटों पर मतदान जारी
देवास में एम्ब्रोजिया स्कूल में पोलिंग क्रमांक 263 में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने यहां मतदान बंद कराया। आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा। तहसीलदार सपना शर्मा ने पीठासीन अधिकारी यूनूस खान को हटा दिया।
MADHYA PRADESH में आज आठ सीटों पर मतदान जारी
Madhya Pradesh आगर मालवा के फतेहगढ़ में सड़क को लेकर मतदान का बहिषकार
आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र के फतेहगढ़ में 576 में से सिर्फ 10 वोटरों ने मतदान किया। ग्रामीण फतेहगढ़ से मल्लूपुरा तक सड़क नहीं बनने से नाराज है।
Ratlam थाना रावटी अंतर्गत युवक कि हत्या का किया पुलिस ने पर्दाफाश
Madhya Pradesh खरगोन में अरुण यादव ने परिवार के साथ डाला वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव व कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने अपने गृह गांव बोरावां में परिवार के साथ वोट डाला। अरुण यादव संविधान की प्रति लेकर वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद आरोप लगाया कि पीएम मोदी का कार्यकाल अडानी अंबानी की सेवा में ही बीत गया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने पर उतारू है। हम बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान की मरते दम तक रक्षा करेंगे।
Madhya Pradesh उज्जैन में बीजेपी पार्षद का हंगामा, महिला बीएलओ से अभद्रता
उज्जैन के पिपली नाका क्षेत्र के बीजेपी पार्षद हेमंत गहलोत ने हंगामा कर दिया। उन्होंने महिला बीएलओ के मतदान कक्ष के द्वार पर बैठने को लेकर आपत्ति ली। साथ ही बीएलओ को धमकाते हुए अभद्रता की। बाद में पुलिस अधिकारियों ने धक्का देते हुए पार्षद को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया ।
लोक सभा चुनाव 2024 Update : दूसरे चरण के मतदान में आयी तेज़ी
शुजालपुर में दिव्यांग दंपति, 3 फीट के शख्स ने डाला वोट
उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के शुजालपुर में नगर पालिका के कर्मचारी राकेश विश्वकर्मा और उनकी दिव्यांग पत्नी गीता मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। इन्होंने दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।
लोक सभा चुनाव 2024 Update : दूसरे चरण के मतदान में आयी तेज़ी
