MADHYA PRADESH में 60 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
MADHYA PRADESH CM मोहन यादव सिंगल क्लिक से करेंगे ₹332 करोड़ ट्रांसफर
MADHYA PRADESH मऊगंज में होगा कार्यक्रम
स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को पहले चरण में 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड़ रुपये मिलेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से यह राशि ट्रांसफर करेंगे। राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
इधर, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया इसी माह पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
6 विभागों की लगभग 20 स्कॉलरशिप दी जा रही
प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत समेकित छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है, जिसका क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिन विभागों की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की जाएगी, उनमें स्कूल शिक्षा के अलावा अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध-घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग शामिल हैं।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
समेकित छात्रवृत्ति योजना में प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को वर्तमान में 6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृत्ति शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत की जा रही है।
छात्रवृत्ति योजना में हर विद्यार्थी का नाम समग्र यूनिक आईडी के आधार पर उसके स्कूल के कोड के साथ मैपिंग कर कक्षावार, स्कूलवार नामांकन ऑनलाइन किए जाने का सिस्टम शिक्षा पोर्टल एनआईसी के माध्यम से तैयार किया गया है।