MADHYA PRADESH जांजगीर चाम्पा जिला के हॉकी मैदान मे आज शिव सेना ने धरना प्रदर्शन कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के साथ 14 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया,,इस महा धरना मे प्रदेश शिव सेना के प्रमुख सहित पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आयोजित आठवे धरना मे धनंजय सिंह परिहार ने सभी हिन्दुओ को एक होने का आह्वान किया,,उन्होंने जाति,,वर्ण और वर्ग मे बंटे हिन्दुओ से एक होकर प्रदेश सरकार से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने और गौ हत्या बंद करने के लिए कड़ा क़ानून बनाने की मांग की,,छत्तीसगढ़ शिव सेना धनंजय सिंह ने प्रदेश वासियो की मुलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार से मांग की,,और दिल्ली मे फिर से एक बार हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर प्रदर्शन मे अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
https://twitter.com/chanakyalivetv
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए
श्रीराम चौहान कि रिपोर्ट
जिला – जांजगीर चाम्पा
MADHYA PRADESH शिवराज हरियाणा के प्रभारी थे तब 4 सीटें जीते थे
[metaslider id="122"]