Madhe Pradesh दमोह एनसीईआरटी पत्रिका में माधव पटेल का शोध पत्र होगा प्रकाशित
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित तत्रैमासिक पत्रिका आधुनिक भारतीय शिक्षा में विद्यालयी शिक्षा का आधार: विद्यालय प्रमुख विषय पर शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के शिक्षक नेशनल अवॉर्डी माधव पटेल का शोध पत्र अप्रैल 2024 के अंक में प्रकाशित होगा। इस आयस का स्वीकृति पत्र पत्रिका संपादक द्वारा ई मेल के माध्यम से भेजा गया है। शोध पत्र में विद्यालय प्रबंधन की चुनौतियों उनके संभावित समाधान के संबंध में विस्तार से लेख किया गया है।माधव पटेल इस प्रकार उपलब्धि हासिल करने वाले प्रदेश के पहले शिक्षक है जिनके चार शोध पत्र इस पत्रिका में प्रकाशित हुए है। शोध प्रकाशन पर शिक्षा जगत से जुड़े सभी अधिकारियों और शिक्षको ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।