madhe pardesh हटा दमोह समाजसेवीयो द्वारा पितृपक्ष मे मुक्तिधाम मे साफ सफाई एवं एक पेड़ माँ के नाम पौधा रोपा

madhe pardesh

madhe pardesh

madhe pardesh हटा दमोह समाजसेवीयो द्वारा पितृपक्ष मे मुक्तिधाम मे साफ सफाई एवं एक पेड़ माँ के नाम पौधा रोपा

madhe pardesh
madhe pardesh

चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

madhe pardesh हटा  पित्रपक्ष के अवसर पर मुक्तिधाम हटा मे “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम मे विधायक श्रीमति उमादेवी जी खटीक ने परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया। जिसमे 15 विभिन्न प्रकार के पौधे को रोपित किये गये।

पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है।पितृ पक्ष को श्राद्ध के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। श्राद्ध में पितरों को तर्पण और पिंडदान करने की परंपरा तीन पीढ़ियों से चली आ रही है। पितरों की मृत्यु की बरसी पर तर्पण और पिंडदान किया जाता है। पितरों का ऋण तर्पण श्राद्ध से ही चुकाया जा सकता है। इस प्रकार हमारे पूर्वजों का उद्धार हो जायेगा।
पिंडदान, ब्राह्मण भोजन, तर्पण, दान आदि कार्य आरंभ हो जाएगा। पितृ पक्ष में तर्पण के अलावा कुछ खास पेड़ों की पूजा और जल अर्पित जरुर करें, इससे पितर प्रसन्न होते हैं।
(इन पेड़ों पर चढ़ाएं जल)
पीपल का वृक्ष विशेषकर श्राद्ध पक्ष में लगाना चाहिए। इसके अलावा पितृ पक्ष के दौरान रोजाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे परिवार में सौभाग्य आता है।
पुराणों के अनुसार वहां पितरों का वास होता है इसलिए पितरों की तृप्ति के लिए पीपल के वृक्ष पर जल में दूध और तिल मिलाकर तर्पण करना चाहिए।
पितृ पक्ष की हर शाम पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं और पितृ सूक्त का पाठ भी करें। इससे पितृ दोष समाप्त हो जाता है। साथ ही वित्तीय संकट भी दूर होता है।
तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है। पितृ पक्ष के दौरान तुलसी की पूजा करने से पितर भी प्रसन्न रहते हैं और घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है।
पितृ दोष के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए पांच मुखी, सात मुखी, आठ मुखी और बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें। यदि यह विकल्प नहीं है तो आप नवग्रह रुद्राक्ष माला भी पहन सकते हैं।
पितृ पक्ष के दौरान शाम के समय जल रखने वाले स्थान पर पितरों के नाम का दीपक जलाएं। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
आज हटा में गौरीशंकर स्तिथ मुक्तिधाम में हटा समाजसेवियों सहित हटा विधानसभा की विधायक उमादेवी लालचंद खटीक के साथ मे चन्द्रभान पटैल जिला उपाध्यक्ष,शिवशंकर कुशवाहा, नारायण तंतवाय, मेजर विनय शर्मा,लखन मोदी,चंपी चौरसिया,पुष्पेन्द पाडे,,राजा विश्वकर्मा,खिल्लु सेन के साथ समाजसेवियो ने मुक्तिधाम में कई प्रकार के पौधे किये

madhya pardesh जीत की लय बरकरार देहरादून भी फतह पूर्णिमा ने जीता सिल्वर मेडल

Madhya Pradesh//बाजार गांव के श्मशान घाट का न रास्ता,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights