LUCKNOW अखिलेश ने मस्जिद में सपा सांसदों के साथ मीटिंग की

LUCKNOW

LUCKNOW

[metaslider id="122"]

LUCKNOW अखिलेश ने मस्जिद में सपा सांसदों के साथ मीटिंग की

डिप्टी CM बोले- वो नमाजवादी, अखिलेश का जवाब- हम जोड़ने वाली आस्था के साथ

LUCKNOW
LUCKNOW

संसद के बगल की मस्जिद में अखिलेश यादव और उनके सांसदों की कथित मीटिंग पर विवाद बढ़ता जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिले‌श को नमाजवादी बताया। कहा- संविधान में साफ लिखा है कि हम धर्म का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं करेंगे। लेकिन सपा मुखिया हमेशा संविधान का उल्लंघन करते रहे। उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है।

अखिलेश ने डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार किया। कहा- आस्था जोड़ती है। जो आस्था जोड़ने का काम करती है, हम उसके साथ हैं, लेकिन भाजपा चाहती है कि कोई न जुड़े, दूरियां बनी रहें। हम सभी धर्मों में आस्था रखते हैं। भाजपा का हथियार धर्म है।

दरअसल, मंगलवार को जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, तब अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ बैठे थे। उसी दौरान रामपुर से सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने उस मस्जिद के बारे में बताया, जहां वे इमाम हैं। इस पर अखिलेश ने पूछा कि मस्जिद यहां से कितनी दूर है।

जवाब में मोहिबुल्ला नदवी ने कहा- बस सड़क के उस पार है। कार्यवाही स्थगित होने के कारण अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ नदवी के साथ मस्जिद देखने चले गए। कुछ देर तक सभी वहां रुके थे।

LUCKNOW
LUCKNOW

https://youtu.be/Tmty6nz5Fks

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZ2DFvN-Gi/

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *