Loksabha election 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग,सुबह 9 बजे तक 10.82% वोटिंग
Loksabha electionके छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग
Loksabha election ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54% और सबसे कम ओडिशा में 7.43% वोटिंग
Loksabha election के छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है। अब तक 429 सीटों पर मतदान हो गया है। 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी।चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 10.82% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54% और सबसे कम ओडिशा में 7.43% वोटिंग हुई है।2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा 40, बसपा 4, BJD 4, सपा 1, JDU 3, TMC 3, LJP 1, आजसू 1 सीट जीतीं थी। कांग्रेस और AAP को एक भी सीट नहीं मिली थी।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्ट किया है। उन्होंने बांकुड़ा जिले रघुनाथपुर में 5 EVM पर भाजपा का टैग लगे होने का आरोप लगाया है।

Loksabha election पश्चिम बंगाल के तमलुक में वोटिंग से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में एक TMC समर्थक घायल हो गया। यहां से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज भाजपा के प्रत्याशी हैं।
https://www.facebook.com/chanakyanewsmpcg/
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी से PDP की प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने पुलिस प्रशासन पर EVM के साथ छेड़छाड़ और अपने कार्यकर्ताओं को थाने में बंद करने का आरोप लगाया है।
महबूबा ने दावा किया कि सुबह से ही उनके मोबाइल फोन का आउटगोइंग कॉल बंद कर दिया गया है।
subscrieb our channel
https://youtube.com/live/fJ_h-qM4VxI?feature=share
Loksabha election दिल्ली में वोटिंग से पहले AAP नेता आतिशी ने दावा किया कि LG वीके सक्सेना ने पुलिस को वोटिंग धीरे करवाने के आदेश दिए हैं, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो।
ओडिशा की पूरी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संबित पात्रा ने कहा कि एक बूथ पर EVM काम नहीं कर रही है। अधिकारियों से उन्होंने टाइमिंग बढ़ाने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से भाजपा के कैंडिडेट अग्निमित्रा पॉल के काफिले को पुलिस ने खड़गपुर रोक दिया। इसे लेकर अग्निमित्रा ने कहा- हमारे मूवमेंट को धीमा करने की कोशिश की जा रही है। ये लोग TMC के समर्थक हैं। ये हमें जानबूझकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे पास परमिशन है, जो मैंने पुलिस को दिखाई। पुलिस वालों को कहना है कि इन्हें परमिशन की हार्ड कॉपी चाहिए। इसे लेकर हम चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।
Ratlam पेयजल के लिए एसडीएम ने ग्रामीण कार्यों का निरीक्षण
Loksabha election कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वोट डालने के बाद AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा- हम अपनी शिकायतों को एक तरफ रख रहे हैं और अपने संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट डाल रहे हैं।
राहुल AAP को वोट दे रहे हैं और अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट दे रहे हैं। इस बात पर मुझे गर्व है। भाजपा के जितने भी नेता हैं वे इधर उधर की बातें करते हैं। मुख्य मुद्दे जैसे बेरोजगारी महंगाई के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। लोग ऊब चुके हैं।
prayagraj से कांग्रेस प्रत्याशी के पिता हिरासत में,लाठीचार्ज
लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात AAP नेता आतिशी ने X पर पोस्ट लिखकर दावा किया कि दिल्ली के LG ने पुलिस को धीरे वोटिंग करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा- LG ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो।
आतिशी ने कहा- प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।
LOKSABHA ELECTION 6th Phase -8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 183 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 12 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 21 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 24 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं। 3 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) का केस दर्ज है। वहीं, 16 कैंडिडेट्स पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज है।
Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से समिति का प्रबंधक
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 889 उम्मीदवारों में से 39 फीसदी यानी 343 करोड़पति हैं। इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा भाजपा के 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस से BJP में आए नवीन जिंदल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 1241 करोड़ की संपत्ति है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संतृप्त मिश्रा (482 करोड़ रुपए) और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सुशील गुप्ता (169 करोड़ रुपए) हैं। बीजू जनता दल के सभी 6 कैंडिडेट, RJD और JDU के सभी 4 कैंडिडेट, सपा के 11, TMC के 7, कांग्रेस के 20 और आम आदमी पार्टी के 4 कैंडिडेटस की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा है।
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में SUCIC (C) के उम्मीदवार रामकुमार यादव का नाम है। उनके पास 1686 रुपए की संपत्ति है। वहीं, रोहतक से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह के पास संपत्ति के नाम पर महज 2 रुपए हैं।

[metaslider id="122"]