khandwa-शराब के नशे में था, पेड़ पर लटका मिला शव:खालवा के देवलीकलां का मामला, टीआई बोले- फांसी लगाकर आत्महत्या की
रात को शराब के नशे में धूत एक युवक का सुबह पेड़ पर शव लटका मिला। वह पेड़ पर रस्सी से फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी लगाई है। प्रारंभिक जांच में यहीं सामने आया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।
घटना खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम देवलीकलां की है। टीआई राजकुमार राठौर के मुताबिक, सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ हैं। संबंधित बीट प्रभारी को मौके पर भेजा गया। मृतक की पहचान रामसिंह पिता राजाराम कास्डेकर (45) के रूप में हुई है। शव बरामद कर खालवा अस्पताल लेकर आए है। जहां पोस्टमार्टम होगा।