jhamtuli प्रधान की अनूठी पहल हर गरीब असहाय कन्या की शादी

jhamtuli

jhamtuli

jhamtuli  प्रधान की अनूठी पहल हर गरीब असहाय कन्या की शादी में भेट स्वरूप देते है 5100 सो रुपए की राशि*

 

jhamtuli बमीठा क्षेत्र की पंचायत झमटूली प्रधान पाना राजू पटेल की अनूठी पहल हर गरीब बच्ची की शादी में भेंट स्वरूप दी जाती है 5100 सो रुपए की राशि अभी तक इस साल में राजू भैया द्वारा करीब 15 कन्याओं की शादी में 5100 सो रुपए की राशि भेंट स्वरूप में दे चुके हैं
*किन किन कन्याओं के विवाह में राशि प्रदान की है*
मातादीन आदिवासी घासीराम आदिवासी मनीराम आदिवासी पप्पू आदिवासी राकेश बंसल सुंदर आदिवासी श्री लल्ला आदिवासी कालीचरण आदिवासी मुन्नीलाल आदिवासी नन्हे भैया बंसल करंजू आदिवासी प्यारेलाल आदिवासी खरगा आदिवासी जगमोहन आदिवासी तीरथ आदिवासी की कन्याओं के विवाह में 5100 रुपए की राशि भेंट की है झमटूली प्रधान राजू पटेल द्वारा इसी प्रकार से हर साल करीब 45 से 50 कन्याओं की शादी में सहयोग राशि दी जाती है राजू भैया का कहना है की मुझे भगवान रामघाट का आशीर्वाद रहा तो में सदेव ही हर कन्या के सदी में ऐसे ही समाज सेवा करता राहु गा और यह के लोगो का कहना है की हर गांव में अगर राजू भैया जैसे प्रधान हो तो फिर किसी भी मां बाप को लड़की बोझ नहीं लगेगी हमारे यह अगर किसी की भी सादी होती है किसी भी कष्ट की सादी हो रही है तो अगर वो असहाय है तो राजू भैया के द्वारा हर संभव मदद की जाती हैं किसी भी चीज की जरूर तो राजू भैया उसकी मदत करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights