JAIPUR झुंझुनूं में मकान ढहने से महिला की मौत, युवक घायल
भीमसागर डैम के गेट खोले, गावों के लिए चेतावनी; सीकर-झुंझुनूं में तेज बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24-25 जुलाई को राज्य में मौसम ड्राय रह सकता है।
विभाग ने 27 जुलाई से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। वहीं, बुधवार सुबह झुंझुनूं, सीकर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे में एक पुराना कच्चा मकान तेज बारिश के चलते ढह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
इधर टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 6 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इसका जलस्तर 315.39 आरएल मीटर पहुंच गया है। बांध के गेट एक-दो दिन में खोले जा सकते हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMXocqAsVeG/?hl=en
[metaslider id="122"]