jabalpur केन्द्रीय जेल में बंदियों ने सीखी तनाव से मुक्त होने की कला

jabalpur

jabalpur

jabalpur  केन्द्रीय जेल में बंदियों ने सीखी तनाव से मुक्त होने की कला

jabalpur अनुराग मिश्रा चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी

jabalpur जेल में परिरूद्ध रहने के दौरान बंदियों को तनाव मुक्त रहने की कला सिखाने के उद्देश्य से आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा केन्द्रीय जेल जबलपुर में 22 से 29 जुलाई के मध्य आठ दिवसीय प्रिजन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा जेल के अलग-अलग हिस्सों में चलाए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 120 बंदियों में भाग लिया। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा बंदियों को योग, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ-साथ सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया। प्रिजन प्रोग्राम के बारे में जेल उप अधीक्षक रूपाली मिश्रा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक माह आठ दिनों के लिए संचालित होगा और पूरे वर्ष भर चलेगा। इसकी रूपरेखा जेल मुख्यालय द्वारा बना कर भेजी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक अरूणा सरीन, मनीषा परमार, रानू उपाध्याय, मयूर खत्री, हितेश परमार, वॉलेंटियर वसुंधरा शुक्ला, डॉ विजय चक्रवर्ती का योगदान अहम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights