harda प्रदेशभर में किसान कांग्रेस सबसे अव्वल
harda मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार कों एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।
harda प्रदेश अध्यक्ष एवं मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में समस्त जिलों से संगठन प्रमुखों के साथ ही कांग्रेस नेताओं की सहभागिता रही।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
harda इस मौके पर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, वहीं आगामी रणनीति पर मंथन किया गया।
harda इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रमुख एवं सक्रिय पदाधिकारियों ने खुलकर अपने विचार रखें। इस अवसर पर सबसे सक्रिय जिलाध्यछो की प्रशंसा की गई, वहीं उनके संगठनात्मक कार्यों का उल्लेख भी किया गया। इसी क्रम में हरदा जिला किसान कांग्रेस कमेटी को सर्वश्रेष्ठ सक्रिय टीम बताया गया है। इस दौरान हरदा जिलाध्यक्ष मोहन सांई को प्रदेशाध्यक्ष श्री गुर्जर ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सांई के साथ पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले उपस्थित थे।
harda इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहन सांई ने प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक दिनेश गुर्जर से किसानो से संबंधित मुद्दे विधानसभा में पुरजोर ताकत से उठाने की मांग की है। किसानों की मांगों का एक पत्र भी सौंपा है।
जिसमें किसानों के हितार्थ कृषि उपकरणों की खरीदी को जीएसटी मुक्त किया जाएं। किसानों कों 50 % अनुदान पर कृषि ट्रांसफर की सुविधा मिले, वहीं किसानो कों ऋण पुस्तिका के आधार पर रियायत पर डीजल उपलब्ध कराने जैसे अन्य किसान हितैषी बिंदू शामिल हैं। जिस पर श्री गुर्जर ने उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया है। बैठक में बड़ी संख्या में किसान पदाधिकारी व कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या
chattisgarh शर्दी काटने को हैं मजबुर अधेड़ व उनका गरीब परिवार
gariaband आजादी के सात दशक देखने के बाद नसीब हुई बिजली
gariaband जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल
[metaslider id="122"]