HARDA रोटरी क्लब हरदा ने शुक्रवार को करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में HARDA रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के साथ ही स्कूली बच्चे शामिल हुए।
gariaband आजादी के सात दशक देखने के बाद नसीब हुई बिजली
HARDA द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल में आयोजित करियर सम्मेलन में करियर काउंसलर आभा आनंद ने कहा कि अंग्रेजी एक भाषा है लेकिन इसकी अनिवार्यता हमारे करियर में जरूरी नहीं है।
https://x.com/i/status/1804563896461582345
हालाँकि हमें मातृभाषा के साथ ही अन्य भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्र होकर मंजिल की ओर आगे बढ़े। जीवन में सफल होना है तो ‘लोग क्या कहेंगे’ इस पर कभी ध्यान नहीं देना है, क्योंकि आप जो भी करेंगे लोग तो उस पर कुछ न कुछ कहेंगे।
NEET SUPREEM COURT – आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी
जीवन में दूसरों की गलतियों से सबक सीख कर अपनी मंजिल की और बढ़े, पढ़ाई पर ध्यान दें। इससे पहले क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रितु ग्रोवर ने कहा कि रोटरी क्लब देश के अनेक शहरों में समाज हित में जुड़ी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इसमें महिलाओं, विद्यार्थियों और बच्चों सहित अन्य वर्ग के हित में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्लब ने पल्स पोलियो अभियान भी चलाया है।
gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या
करियर काउंसलर अमित मिश्रा और विनीता श्रीधोनेकर ने बच्चों को करियर के बारे में बताते हुए कहा कि करियर को लेकर कोई भी निर्णय भावुकता के साथ नहीं लेना चाहिए। सोच समझकर अपने शिक्षक और परिजनों से मिलकर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी देखना चाहिए कि हम जिस क्षेत्र में अपना करियर चुन रहे हैं, उसमें कितना स्कोप है ? इस दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
umariya मुख्य्मंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चले हम अभियान
जीवन में मेडिटेशन का महत्त्व कितना जरुरी है यह अनिता पांडे ने समझाया। वहीं अंत में आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन ने माना और जिले में रोटरी क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार में स्कूल के संचालक जय कांव, प्रिंसिपल प्रीति बैंक, रोटरी क्लब के सचिव सुकुमल जैन एवं सदस्य दीपक गुंजन, श्रीकांत तिवारी, कोशिक मिरानी, विभूति गौर, भावना गुर्जर, श्रुति तिवारी,भावेश अग्रवाल, डॉक्टर बद्री दोगने सहित अन्य उपस्थित थे।
chattisgarh शर्दी काटने को हैं मजबुर अधेड़ व उनका गरीब परिवार
इन प्रकार के तथ्यों को प्रशासनिक चुक कहें या कहे आम जनता की उदासीनता मगर जो भी हो गरीब जनता को उनका असल लाभ तो धरातली स्तर पर देखने को नहीं मिलता ठीक ऐसा ही एक मामला छुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावणाभाठा की एक गरीब परिवार के सदस्यों की देखने को इन दोनों मिल रहा है जहां मौसम के मर को वे चौतरफा तरीका से सहते हुए लगभग 10 /10 के एक छोटे से झोपड़पट्टी में छह लोगों के पूरे परिवार के साथ बड़े ही तंग हालत में अपने जीवन का निर्वहन कर रहे हैं जहां उनके लिए शासन के द्वारा नहीं पानी की व्यवस्था है ना ही बिजली की व्यवस्था है और ना कोई अन्य व्यवस्था हमें निवास स्थल पर देखने नजर आया ।ऐसे में गरीब परिवार की 74 वर्षीय बुजुर्ग शकवारी बाई साहू ने केन्द्रीय शासन की ओर से चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपने पक्के आवास के लिए कई बार प्रयास कर थक जाने के पश्चात मीडिया से सम्पर्क किया गया “कि उन्हें उनका असल हक प्रदान किया जाए इस पर ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के प्रथम नागरिक सरपंच राजकुमारी ध्रुव से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा यह जानकारी प्रदान किया गया कि “शुकवारी बाई का आवास निर्माण का सपना बहुत ही करीब आ चुका है उनका नाम प्रतिक्षा सूची में अंकित है उन्हें जल्द ही उनका पक्का मकान प्राप्त होगा।”
[metaslider id="122"]