राजगढ़ जिला ब्यूरो हेड राजू बैरागी की रिपोर्ट
9977480626
ब्यावरा: कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायत के सीईओ महिप किशोर तेजस्वी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय, बरखेड़ा (विकास खण्ड ब्यावरा) का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास की व्यवस्थाओं और बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वार्डन, सहायक वार्डन और छात्राओं से बातचीत की।
बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने प्रत्येक माह में एक बार डॉक्टर बुलाकर हेल्थ चेक-अप करवाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेलकूद सामग्री, जैसे कि कैरम, शतरंज आदि खरीदने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा ने छात्रावास की शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई और छात्रावास की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
बच्चों के मनोरंजन और कलात्मक विकास के लिए संगीत वाद्ययंत्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने खेलकूद सामग्री और अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने का आदेश दिया गया।
छात्रावास में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए इन्वर्टर और बैटरी की अतिरिक्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्रावास की वार्डन और अन्य कर्मचारियों से छात्राओं की देखभाल और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।