Guna महिला से मारपीट के मामले में विष्णपुरा में बवाल,

guna

guna

Guna अतुल शर्मा ब्यूरो हेड गुना मध्य प्रदेश

 

guna जिले के फतेहगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम विष्णुपुरा में 22 जुलाई को सामने आई एक महिला के साथ मारपीट की घटना के बाद बवाल मच गया। मंगलवार को हिंदू संगठनों और पीडि़त पक्ष की ओर से फतेहगढ़ पुलिस थाने में उग्र प्रदर्शन किया गया। लोग जेसीबी लेकर थाना परिसर में पहुंच गए और आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग करने लगे। इसी बीच गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह को लाईन अटैच कर दिया गया।
इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और विष्णुपुरा पहुंचकर आरोपियों द्वारा नाहरगढ़ रोड टुईयाखेड़ा चौराहे पर अतिक्रमण कर बनाई गईं दो दुकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हुए और मौके पर ही पुलिस से आरोपियों का घर तोडऩे की मांग को लेकर अड़। भीड़ अनियंत्रित हो रही थी और पुलिस व प्रशासन द्वारा आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने से मना करने पर पथराव किया जाने लगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बावजूद लोगों का हुजूम बढ़ता गया। एहतियात के तौर पर गुना के सभी पुलिस थानों का बल विष्णुपुरा रवाना किया गया। कई घंटों तक विष्णुपुरा में बवाल जारी रहा। कार्रवाई के बावजूद अभी भी लोगों में आक्रोश है। किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए विष्णुपुरा में सैकड़ों पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, वरिष्ठ अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। बता दें कि एक दिन पहले 22 जुलाई को विष्णुपुरा निवासी दीपचंद लोधी का विवाद पड़ोस में रहने वाले फरीद खां, रफीक खां और राजू खां के साथ हो गया था। सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में झगड़ रहे थे। तभी दीपचंद के साथ मारपीट की जाने लगी। दीपचंद लोधी को बचाने आई उसकी पत्नि रामवती लोधी के साथ आरोपी मारपीट करते हुए उसके ऊपर बैठ गए और बर्बरतापूर्ण तरीके से उसे बुरी तरह पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद जिलेभर में घटना को लेकर आक्रोश पनप गया है।

महिला की शिकायत पर बढ़ी धाराएं, 7 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज
घटनाक्रम के दौरान लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करती रही। एक तरफ आरोपियों की दुकान को निशाना बनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर पीडि़त महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर दर्ज किए गए केस में हत्या के प्रयास की धाराओं का इजाफा भी कर लिया गया है। इस तरह पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों की मांगें मान ली गई हैं। मामले में अब राजू खां, रफीक खां, फरीद खां, राहिल खां, अल्फेज खां, सानिया खां, ईशा खां सहित कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ धारा 109 (1), 115 (2), 74, 76, 79, 3 (5) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights