GUJARAT 25 दिन में 5 मर्डर, लाश से भी रेप
GUJARAT हरियाणा का सीरियल किलर गुजरात में गिरफ्तार
GUJARAT ट्रेनों में करता था वारदात
गुजरात के वलसाड में बीते 14 नवंबर को 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी सीरियल किलर निकला है। आरोपी ने इस वारदात के पहले 25 दिन में ही चार और हत्याओं का जुर्म कबूल किया है। गुजरात पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की आशंका है।
पहले गुजरात से जुड़ा पूरा मामला जानिए…
स्टूडेंट की लाश से भी दो-तीन बार दुष्कर्म किया था
MADHYA PRADESH शिवराज हरियाणा के प्रभारी थे तब 4 सीटें जीते थे
GUJARAT वलसाड के पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान इलाके से गुजरते वक्त आरोपी उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
इतना ही नहीं, आरोपी वारदात वाली जगह दो घंटे बाद फिर लौटकर आया था। यहां उसने छात्रा के शव के साथ भी दो बार दुष्कर्म किया था। इसी दौरान कुछ लोगों के आने की आहट सुनकर जल्दबाजी में अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़कर भाग निकला था।
CCTV में दिखी छात्रा, बीच रास्ते से हुई लापता
RAJASTHAN झुंझुनूं में 2 घंटे में 10 फीसदी मतदान
वारदात का शिकार हुई स्टूडेंट देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार उसकी तलाश में जुटा। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की दो टीमों ने भी तलाश शुरू की। एक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा ट्यूशन से घर लौटते नजर आई। लेकिन इसके बाद बीच रास्ते में ही गायब हो गई।
इसलिए पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास का इलाका छानना शुरू किया। आखिरकार रात को मोतीवाला फाटक के पास झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ था। पैनल पीएम की प्राथमिक रिपोर्ट में रेप और उसके बाद गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी।
बैग और टीशर्ट से पकड़ा गया आरोपी रेलवे ट्रैक के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और पार्किंग के कैमरे में वही टी-शर्ट पहने और वही बैग टांगे एक शख्स नजर आया। इसके बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशन की पुलिस को आरोपी के फुटेज भेजे गए। इस दौरान दो हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी चोरी की एक वारदात में सूरत की लाजपोर जेल में बंद रहा था। मई में ही वह जमानत पर रिहा हुआ था।
लाजपोर जेल के कुछ कैदियों ने भी उसकी शिनाख्त की। जांच में पता चला कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम रोहतक भी गई, लेकिन पता चला कि आरोपी कई सालों से हरियाणा गया ही नहीं था। क्योंकि, चोरी की वारदातों के चलते कई साल पहले उसे परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था। अब उसके पिता का भी निधन हो चुका है।