gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या

gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या

gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या

  • किशन सिन्हा GARIABAND छत्तीसगढ़

gariyaband कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति मे  मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जनचौपाल आयोजित की गई।

 

gariyaband   जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनचौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। कलेक्टर  अग्रवाल ने आज जनचौपाल में 53 लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या
gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या

gariyaband जनचौपाल में ग्राम पंचायत ग्राम अरंड के मनोज कुमार ने खाता विभाजन कराने, ग्राम रानीपरतेवा के समस्त गा्रमवासियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र के पास लगे एयरटेल टॉवर विद्युत ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर स्थापित कराने, ग्राम धवलपुरडीह के श्रवण कुमार कश्यप ने वनोपज व्यापार हेतु ऋण दिलाने, ग्राम धवलपुर के दिलीप कुमार कश्यप ने जमीन का पट्टा प्रदान करने, ग्राम धुरसा के भूखनलाल साहू ने बी -1 खसरा पर नाम त्रुटि सुधार कराने, ग्राम परसदाजोशी की रामकुवंर ने जमीन का पट्टा प्रदान करने, ग्राम रसेला की भूपेश्वरी भुंजिया ने प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में भर्ती करने, ग्राम पंचायत सुरसाबांधा के वार्ड न. -03 के वार्डवासियों ने शौचालय निर्माण एवं आयुष्मान हॉस्पिटल का बाउंड्रीवाल कराने, ग्राम पंचायत घटौद के ग्रामीणों जंगल से अतिक्रमण हटाने एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।

gariaband तन्त्र मंत्र और काला जादू का चक्कर भीड़ बेकाबू

 

gariyaband  प्रकार ग्राम तौरेंगा के मौलीपारा निवासियों ने बिजली कनेक्शन को जतमई फीटर से हटाकर तौरेंगा फीटर में जोड़ने एवं नाली निर्माण कराने, ग्राम गौरघाट के चंदूलाल धु्रव ने कृषि कार्य हेतु ऋण दिलाने, मोनिष गोस्वामी ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, ग्राम थुहापानी के सुखदेव ध्रुव ने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान करने की फरीयाद की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया।

umariya मुख्य्मंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चले हम अभियान

gariyaband  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या
gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights