gariaband किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर दिखा छुरा विकासखंड का जलवा
किशन सिन्हा/ gariaband छत्तीसगढ
gariaband छुरा:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशीप का आयोजन 19/05/ 2024 को किया गया था
जहां पुरे छत्तीसगढ़ के 16 जिला के लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया था
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
इसी कड़ी में गरियाबंद जिला के छुरा ब्लॉक से अश्वनी ध्रुव टीम हेड कोच के नेतृत्व में अलग अलग वेट केटीगरी से पोखन ठाकुर ग्राम ओनवा नीवासी ने स्वर्ण पदक,
लुकेश्वर साहू ग्राम लोहझर निवासी ने रजत पदक तथा हेमंत यादव ग्राम सोरीद निवासी ने कस्य पदक हासिल कर अपने जिले का नाम एक बार फिर से गौरवान्वित कराया है खिलाड़ियों के इस सफलता के लिए उनके टीम लीडर सहित सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकांमनायें क्षेत्र वासियों के तरफ से प्रेषित किया गया है।
नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान रातभर की गई फरार अपराधियों, जिला बदर एवं वारंटियो की चैकिंग एवं धरपकड़
लोकेशन उमरिया मध्य प्रदेश
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आदेशित दिनांक 15-16.06.2024 की दरम्यानी रात उमरिया पुलिस द्वारा संपूर्ण थाना/चौकी क्षेत्रो में चलाया गया नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन
नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस थाना/ चौकी स्तर पर गठित टीमों द्वारा 09 स्थाई, 85 गिरफ्तारी, 01 बसूली वारंटी को पकड़ा गया तथा करीब 65 निगरानी-गुंडा बदमाश / जिला बदर के आरोपियों की चैकिंग की गई।
श्रीमान DGP म.प्र. सर द्वारा फरार अपराधियों, वारंटियो, ईनामी बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 15-16.06.2024 की रात पूरे प्रदेश में नाईट कॉम्बिंग आपरेशन चलाने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षको को जारी किये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा जिले से समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने हेतु आदेशित किया गया एवं ऑपरेशन के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना/चौकी प्रभारियों को ब्रीफ किया गया साथ ही ऑपरेशन के दौरान बरती जाने बाली सावधानियों के बारे में भी विशेष ध्यान देने की बात कही । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा जारी आदेश एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया/पाली के निर्देशन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा थाना / चौकी के अधिक से अधिक बल के साथ-साथ, पुलिस लाईन एवं कार्यालयीन बल के साथ पूरी रात नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया आपरेशन के दौरान पुलिस थाना/ चौकी स्तर पर गठित टीमों द्वारा 09 स्थाई, 85 गिरफ्तारी, 01 बसूली वारंटी को पकड़ा गया तथा करीब 65 निगरानी-गुंडा बदमाश / जिला बदर के आरोपियों की चैकिंग की कर उनके दैनिक क्रियाकलाप एवं गुजरबसर के साधनो की जानकारी एकत्रित की गई । संपूर्ण कार्यवाही कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये संपादित की गई ।
gariaband आजादी के सात दशक देखने के बाद नसीब हुई बिजली
