gariaband पंचायत टेंगनाबासा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक में अध्यक्ष व सहयोगी सदस्यों का हुआ निर्वाचन

किशन सिन्हा चाणक्य न्यूज इंडिया gariaband

gariaband.. आज दिनों दिनांक 22 जुलाई 2024 को स्थानीय शासकीय प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम टेंगनाबासा छुरा में शाला प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के नए सदस्यों का चयन और गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानपाठक भगवानसिंग ध्रुव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत टेंगनाबासा की सरपंच राजकुमारी उपस्थित रहीं।
बैठक का आरंभ विद्यालय मा शारदा के पूजन अर्चन से हुआ, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए समिति की पुरानी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “शाला प्रबंधन समिति का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारना और छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करना है।”इसके बाद नए सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं, जिनमें से 10 अभिभावक, 2 शिक्षक, 1 स्थानीय पंचायत सदस्य, और 2 शिक्षाविद होते हैं। इस वर्ष समिति में कई नए चेहरों का स्वागत किया गया। सर्वसम्मति से निम्नलिखित सदस्यों का चयन किया गया प्राथमिक शाला हेतु शाला प्रबंधन समिति में ब्रिजलाल सिन्हा को अध्यक्ष के रुप में चुना गया उपाध्यक्ष के रुप में परमेश्वर सिन्हा को ओमप्रकाश सिन्हा को शिक्षा विद हेतु चुना गया वही पंचायत प्रतिनिधि के रुप में गणेशिया बाई सिन्हा को चुना गया इसी तरह मनीराम सिन्हा (अभिभावक सदस्य) गणेशिया कमार द्रोपती पिलू सिंह ध्रुव डोमन सुबेलाल गौतम विश्वकर्मा, ललीता यादव, पंकज ध्रुव तपेश्वर ध्रुव, चिंतामणि ध्रुव ,गुलश निषाद ,इन्दूमति राजपुत (शिक्षक सदस्य) गैंद सिंह नेताम (शिक्षक सदस्य) के रुप में प्रबंधन समिति में शामिल हैं।
इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के लिए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रुप में हुमन सिन्हा उपाध्यक्ष पद हेतु भगवती सिन्हा
शिक्षा विद के पद हेतु हरिराम सिन्हा पंचायत प्रतिनिधि के रुप में कोषाध्यक्ष के रुप में शिक्षक यशवंत सिन्हा सचिव पद हेतु शिक्षक भगवान सिंह ध्रुव को वही अभिभावक सदस्य के रुप में मोहन सिन्हा युगल किशोर ध्रुव परमेश्वर ध्रुव सुनिता सिन्हा संतोष ध्रुव राधेलाल निषाद हरिश्चंद्र कमार नरेंद्र ध्रुव रेवाराम ध्रुव आदि के नाम प्रस्तावित किया गया।
नए सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति अपने समर्पण और योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नव निर्वाचित अध्यक्ष हुमन सिन्हा ने कहा, “हम सभी मिल नए सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति अपने समर्पण और योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त की। ब्रिजलाल सिन्हा ने कहा, “हम सभी मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करेंगे और विद्यालय की समस्याओं को सुलझाने में हर संभव सहयोग देंगे।”

बैठक के अंत में प्रधानपाठक ने सभी नए सदस्यों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आप सभी की सक्रिय भागीदारी और सुझावों से विद्यालय निश्चित रूप से उन्नति की ओर अग्रसर होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights