gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद

gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद

gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद

[metaslider id="122"]

किशन सिन्हा gariaband (छत्तीसगढ़)

gariaband  :- यदि आप भी मछ्ली पालन  जैसें व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो हो जाइए सावधान जिला प्रशासन के आदेशानुसार

gariaband मछली पालन विभाग द्वारा 16 जून से 15 अगस्त 2024 को बंद ऋतु घोषित कर मत्स्याखेट पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।

gariaband यह अवधि मछलियों का प्रजनन काल होता है। इस दौरान मछलियों के प्रजनन से उनकी संख्या में बढ़ोतरी होती है।

gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद
gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद

 

gariaband  सहायक संचालक मछलीपालन विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के नदियों – नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन सिंचाई के तालाब, जलाशय (बड़े या छोटे) जो निर्मित किये गये है, में किये जा रहे  केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2024 तक पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

gariaband  इन नियमों का उल्लंघन करने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

gariaband छुरा व फिगेंश्वर क्षेत्र में सरकारी नौकर का सुनहरा अवसर

श्री जीतन राम मांझी सांसद गया के भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने उपरांत गया आगमन पर किया गया भव्य स्वागत।

Remote areas में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का पुनः शुभारंभ

भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और माध्यम उधम मंत्री सह गया के माननीय सांसद श्री जीतराम मांझी जी मंत्री पद के शपथ के बाद पहली बार अपने विभाग के कार्यभार संभाल कर दिल्ली से गया आगमन पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा विष्णु चरण चिन्ह सहित अंग वस्त्र और गुलाब का बुके देकर गया जी के पावन धरती पर स्वागत किया इस अवसर पर डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की पहली बार सौभाग है

chattisgarh -विकास की गंगा नहीं पहुंच पा रही है आदिवासी गांव तक

कि गया के सांसद देश के कैबिनेट मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री जीतराम मांझी जी के कुशल नेतृत्व में गया विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करेंगे गया साथ ही साथ बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन जी को भी अंग वस्त्र विष्णु चरण चिन्ह एवं फूलों का बुके देकर सम्मानित कियागया दोनों नेताओं सेजिला के लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि उद्योग का जाल लगाकर गया को विकसित करेंगे डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु कॉरिडोर का निर्माण के लिए पहल करेंगे श्री जीतराम मांझी जी को कैबिनेट मंत्री बनाने पर गया जी के पावन भूमि से ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं बधाई और शुभकामना देने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता आदि

 

 

gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद
gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *