gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल

gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल

gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल

 

किशन सिन्हा /gariaband छत्तीसगढ़

gariaband  राजिम :: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा 16, 17 एवं 18 जून को लालकोठी हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किसान चिंतन शिविर में भाग लेने बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के किसान 15 जून को छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जो ट्रेन बदलकर हरिद्वार पहुचेंगे। जिसमें गरियाबंद जिले से भी 30 किसान शामिल होने राजिम से रवाना हुए।

gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल
gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल

raja padaw खबर का बड़ा असर जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में

gariaband  भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की अधिकार को लेकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मांग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है। जिसकी समीक्षा एवं एवं आगामी कार्यनीति के प्रत्येक साल किसान चिंतन शिविर का आयोजन किया जाता है। किसानों के सामने अपनी आर्थिक मांगो के साथ साथ जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को बचाने का संघर्ष अति महत्वपूर्ण है।

gariaband बंद ऋतु में मछ्ली पकड़ा पर रहेगा पाबंद

gariaband   दिल्ली सीमाओं पर केन्द्र की मोदी सरकार के किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी तथा कॉरपोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ तेरह महीने तक चली किसान आंदोलन में 750 से अधिक किसानों ने अपनी कुर्बानी दिया है लेकिन जिन लंबित मांगों को पूरा करने की आश्वासन के साथ आंदोलन वापस हुआ था वह आज भी अधूरा है। किसान चाहते हैं कि मोदी जी अपने तीसरे कार्यकाल में अपनी किये पिछली वायदों को पूरा करे।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

सभी फसलों का एमएसपी स्वामीनाथन फार्मूले के हिसाब से देने की कानूनी गारंटी और फसलों की सरकारी खरीद तथा किसानों के कर्ज माफ करना करना, खेती में मुफ्त बिजली देना और 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली देना चाहिए।

gariaband छुरा व फिगेंश्वर क्षेत्र में सरकारी नौकर का सुनहरा अवसर

gariaband लखीमपुर खीरी के किसानों पर दर्ज हत्या का फर्जी केस सरकार को वापस लेना चाहिए और अजय मिश्रा टेनी पर किसानों की हत्या का अभियोग चला कर उन्हें जेल भेजना चाहिए हालांकि अजय मिश्र टेनी को मोदी सरकार ने बर्खास्त नहीं तो जनता ने बर्खास्त कर दिया।

Remote areas में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का पुनः शुभारंभ

gariaband  प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में हरिद्वार रावना होने वालों में गरियाबंद जिला से उत्तम कुमार साहू,ललित कुमार साहू, नंदुराम ध्रुव, होरीलाल साहू, तुलाराम साहू, सोमन यादव, योगेंद्र कुमार साहू, घनश्याम साहू, रूपकुमार साहू, मनोज कुमार साहू, टाकेश कुमार साहू, भुवन लाल साहू, डिगेश्वर साहू, शेषनारायण चंद्राकर, हरीश चंद्राकर,चिन्ताप्रसाद, जीवनलाल साहू, मानिक साहू, खुमान साहू, सोहन साहू , हीराराम सेन, गुलाब कोमर्रा, हरख साहू, कमल ध्रुव, भीम साहू आदि शामिल हैं।

gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल
gariaband  जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights