gariaband बिटिया ने बढ़ाया मान:गरियाबंद की बेटी श्रेया ने पंजाब वॉलीबॉल टीम की कप्तानी कर जीता गोल्ड,

gariaband

gariaband

gariaband की बिटिया ने एक बार फिर जिले का नाम रौशन किया है
आगरा में नेशनल स्कूल टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से छत्तीसगढ़ की बेटी श्रेया यादव ने अंडर 17 वॉलीबॉल का मैच कैप्टन के रूप में मैच जीतकर
छत्तीसगढ़ और पंजाब का नाम रोशन किया पंजाब अंदर 17 वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और साथ ही बेस्ट प्लेयर का अवार्ड अपने नाम किया गरियाबंद की रहने वाली और अपने प्रारंभिक शिक्षा गरियाबंद के एंजेल्स एंगलो स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद डीसीसी डिफेंस एकेडमी चंडीगढ़ में चयन प्रसाद पढ़ाई के साथ-साथ सेवा की ट्रेनिंग ले रही गरियाबंद की इस बच्ची ने खेलों में भी वॉलीबॉल को चुना और दिनांक 22 से 24 अगस्त तक होने वाले अंडर 17 वॉलीबॉल ओपन स्कूल चैंपियनशिप में पंजाब राज्य की बालिका टीम की कप्तान के रूप में अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाया श्रेया यादव पूर्व में भी अंडर 14 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप में पठानकोट में अपना जलवा भी खेल चुकी है अब आगामी अक्टूबर माह में होने वाले अंडर 17 बालिका नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में देश की तरफ से अपना पहला अंदर 17 नेशनल वालीबाल का मैच खेलने काठमांडू के लिए जाएगी यह हमारे गरियाबंद क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अपने इस पूरे सफलता का श्रेय अपने प्रथम कोच और गुरु सूरज महाडिक को दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights