*वन विभाग द्वारा ग्राम राजापटना के तालाब से मगरमच्छ का किया सफल रैस्क्यू, पिंजरे में ले जाकर सिंगौरगढ़ तालाब में छोडा…*
दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
दमोह. 6 सितम्बर 2024 को ग्राम वन समिति अध्यक्ष कालापानी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया कि ग्राम कालापानी पुलिस चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ (राजस्व क्षेत्र में) निर्मित तलैया में एक मगरमच्छ देखा गया है. सूचना के आधार पर परिक्षेत्र सहायक वृत्त में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा तत्काल कालापानी तलैया के पास जाकर लगातार निगरानी की वन मण्डल अधिकारी (डीएफओ) एम.एस. उइके के कुशल मार्गदर्शन में विक्रम चौधरी (रेंजर) वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह के द्वारा पदस्थ वन अमले को साथ लेकर तालाब के पास पिजरा लगाया गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे मगरमच्छ पिजरें में देखा गया. वन विभाग द्वारा मगरमच्छ का सफल रैस्क्यू कर शासकीय वाहन से गेम रेंज सिंगौरगढ़ में स्थिति तालाब में छोड़ा गया.
damoh उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में मनाया गया शिक्षक दिवस
Damoh हटा को जिला बनाने पत्र लिखा विधायक ने मुख्यमंत्री को
Pratapgarh समाजसेवी रामराज शुक्ला को नेशनल ह्यूमन राइट्स फोर्स का प्रदेश महामंत्री नियुक्त
Supreme Court -शराब नीति केस-केजरीवाल की जमानत पर SC में सुनवाई