DAMOH हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोरिया में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजन किया गया जिसमें माननीय श्रीमती उमादेवी लालचंद खटीक द्वारा अध्यक्षता की गई। बैठक में मुख्य रूप से एस डी एम दमोह, बी एम ओ दमोह, सी ई ओ जनपद पंचायत दमोह, सी एम ओ नगर परिषद हिंडोरिया श्री चंद्रभान पटेल जिला उपाध्यक्ष भा ज पा दमोह एवम श्री दिगविजय पटेल निज सहायक विधायक हटा की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर माननीय महोदया द्वारा विकास खंड के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थय सुबिधाये उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश प्रदान किये।