damoh संपूर्णता अभियान

damoh

damoh

[metaslider id="122"]

damoh  संपूर्णता अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में 2647 गर्भवती महिलाओं का हुआ पंजीयन

damoh  हेड ब्यूरो एस एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव

damoh  2747 बच्चों को किया गया पूर्ण टीकाकरण
==
damoh  30 प्लस आयुवर्ग के 3,83,198 लोगों की ब्लड प्रेशर एवं 3,92,260 लोगों की डायबिटीज की गई स्क्रीनिंग

===
damoh  जीवनशैली में सुधार के संबंध में दी जा रही समझाईश

===
damoh संपूर्णता अभियान के तहत जिले में विकासखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अलावा समस्त ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नई गर्भवती महिलाओं की पहचान कर पहली तिमाही में पंजीयन उपरांत प्रारंभिक स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सेवाएं दी जा रही है। इस दौरान पूर्ण टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने एवं जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां यथा रक्तचाप एवं डायबिटीज की रोकथाम के लिए प्रारंभिक स्तर पर जोखिम का पता लगाने स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ स्वस्थ्य जीवन शैली को प्रोत्साहित करने, खानपान एवं जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाने समझाईश भी दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया रक्तचाप एवं डायबिटीज का फैलाव हर आयु वर्ग में हो रहा है। सम्पूर्णता अभियान के तहत ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज से बचाव के संबंध में सेवा प्रदाताओं द्वारा जानकारी दी जा रही है कि अधिक मात्रा में नमक और तैलीय खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें एवं वजन नियंत्रित रखें। भोजन में कम नमक का उपयोग करें, तनाव से बचें, तंबाकू, धूम्रपान, एल्कोहल के सेवन से बचें, हरी सब्जियों एवं सलाद को नियमित रूप से भोजन में शामिल करें। प्रतिदिन आधा घंटा हल्का-फुल्का व्यायाम अवश्य करें।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि 5 जुलाई से चलाये जा रहे संपूर्णता अभियान के तहत 2873 लक्ष्य के विरूद्ध 2647 गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीयन किया जा चुका है। बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए लक्षित 2937 के विरूद्ध 2747 बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किया गया है। वहीं 30 प्लस आयुवर्ग के 3,83,198 लोगों की ब्लड प्रेशर एवं 3,92,260 लोगों की डायबिटीज की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आवश्यक सूचना -चाणक्य न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल पे चलने वाली किसी भी खबर पे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सप्प करे -9315744968 ,मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यकता है जिला ब्यूरो और रिपोर्टर की सम्पर्क करे -9315744968,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया को आप देखा सकते है -1) 2.Rang OTT 3) dailyhunt4) DTH live ott 5) Joy TV 6) dish plus 7) i2i Tv 8) ebaba tv 9) Rock TV 10) yupp tv 11) playbox tv
12) media9 ott 14)Rocu Tv-US.UK 15)Zenga Tv 16)Jio Fiber 17).Shemaroo. 18).Amezone Fire Stic. 19).Rocu Tv UK.US 20).Osta Play
17:56