damoh मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न:*
damoh व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा*। दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल हटा से पुष्पेंद्र पांडे की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया
damoh हटा थाना परिसर में गुरुवार सुबह 11 बजे मोहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में हटा नगरीय क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।damoh बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है।
damoh किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। damoh थाना प्रभारी ने ताजिया जुलूस कहां से निकाला जाएगा, साथ ही जुलूस का रूट चार्ट क्या होगा, इसकी जानकारी ली।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
साथ ही जहाँ जहाँ ताजिया रखें हुए हैं उन सभी को मुस्लिम भाइयों को एसडीएम कार्यालय से परमिशन लेना होगा साथ ही डीजे की परमिशन लेना अनिवार्य है
कहा कि यदि रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर दें।ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके।Damoh पिछड़ा वर्ग का कल्याण आयोग की मुख्य प्राथमिकता- अध्यक्ष डॉ. कुसमरिया
damoh मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि हटा में प्रतिवर्ष अनुसार बड़े छोटे मिलाकर 30 ताजिये निकाले जाएंगे और 3 अखाड़े रहेंगे। सभी ताजिया मंदिर मस्जिद चौराहा चौक पर रखे जाएंगे। थाना प्रभारी ने अखाड़ों के संचालकों को निर्देशित किया है
dewash विधायक आशीष शर्मा के अथक प्रयासों सिंचाई परियोजना मिली
साथ ही नगर पालिका के द्वारा जगह जगह सफाई व्यवस्था तंदुरुस्त की जाए और विद्युत विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार जगह जगह विद्युत लाइट पूर्ण व्यवस्था करें
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष के साथ शहजाद हुसैनdamoh पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया पौध रोपण*
यासीन खान
सद्दू पठान
लल्ला ताम्रकार
आकिब खान
अतुल खान
मुस्लिम भाइयों की उपस्थित रहीratlam लोक निर्माण विभाग से श्री धन्नालाल जी वसुनिया हुए सेवानिवृत्त