damoh हटा श्रेष्ठी सिंह को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सम्मानित*

damoh

damoh

damoh  श्रेष्ठी सिंह को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सम्मानित* दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी

 

damoh  रूसल्ली लंबरदार परिवार* के मुखिया *श्री देवशंकर पटेल जी (बाबूजी)* की सुपौत्री,अभिज्ञ कंप्यूटर सेंटर एवं अर्थ मूवर्स अंधियारा बगीचा हटा के संचालक सफल उद्यमी *श्री राजबहादुर पटेल जी* की भतीजी शासकीय ठेकेदार सहज सरल व्यक्तित्व के धनी कुशल रणनीतिकार *श्री राजा पटेल जी* की सुपुत्री *सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपाल* की 12वीं की छात्रा *श्रेष्ठी सिंह* ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा “एक राष्ट्र एक चुनाव ” जैसे गंभीर विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता,प्रदेश के *मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव* विधानसभा अध्यक्ष *श्री नरेंद्र सिंह तोमर* एवं नगरीय प्रशासन मंत्री *श्री कैलाश विजयवर्गीय* के आतिथ्य में आयोजित प्रतियोगिता में *प्रथम* स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर संचालक एवं संचालक द्वारा ₹9000 की राशि का चेक,प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठी सिंह और उनके अभिभावकों को समूह की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights