खनिज विभाग दमोह की कार्यवाही-दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
कलेक्टर महोदय श्री सुधीर कुमार कोचर के आदेशानुसार और जिला खनि अधिकारी श्री मेजर सिंह जमरा के द्वारा अवैध खनिज खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है l
आज दिनांक 14-08-2024 को ग्राम- हारट हट्टा में सुनार नदी में रेत खनिज का अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2 ट्रेक्टर जप्त कीया गया और थाना हट्टा की अभिरक्षा में रखा गया |
अवेध खननकर्ता के विरुद्ध प्रकरण मध्य प्रदेश खनिज नियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया l
कार्यवाही में खनिज दमोह दल में सिपाही पुरुषोत्तम गोस्वामी, देवी सिंह, रामलाल एवम् राजेंद्र लोधी सहयोगी रहे|