स्वच्छता एवं संस्कार भारतीय संस्कृति का अहं हिस्सा है-मगन बाजपेयी
(ग्राम भदौली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संवाद एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन)
दमोह 24/09/2024- जिला प्रशासन दमोह एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में विकासखंड दमोह के सेक्टर बांदकपुर अन्तर्गत नवांकुर संस्था के श्रीकांत नेहरू युवा मंडल दमोह द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है।जिसके तहत सेक्टर में विभिन्न ग्रामों में स्वमसेवको एवं संबद्ध ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत श्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में ग्राम भदौली में 24 सितंबर को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भदौली द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में श्रमदान एवं वन यूज़ प्लास्टिक संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें ग्रामवासियों एवं स्वमसेवको ने श्रमदान किया।इसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला भदौली में नवांकुर संस्था द्वारा स्वच्छता संवाद का आयोजन किया एवं छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर नवांकुर संस्था के श्रीकांत नेहरू युवा मंडल द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भदौली अध्यक्ष श्री मगन बाजपेयी जी को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला भदौली की प्रधानाध्यपिक श्रीमती अनिता सेठ,प्राथमिक शाला प्रधानाध्यपक श्री सुंदरलाल अहिरवाल, शिक्षक मु आविद कुरैशी,राजकुमार सेन, रंजीत पटैल, भगवान दास पटैल, साहब सिंह राजपूत भोरखेड़ा, रमेश जैन,गुल्लू पटैल, देवेंद्र राजपूत, रवि शंकर अठ्या, के साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बी एस डब्ल्यू द्वितीय वर्ष के छात्र अरविंद सेन की उपस्थिति रही।
chhattisgarh- में बिजली गिरने से 24 घंटे में 10 मौतें:
chatarpur रेंजर बुद्ध सिंह कोल की बड़ी कार्यवाही
khandwa-शराब के नशे में था, पेड़ पर लटका मिला शव:
mandla राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर एससी मोर्चा ने दिया धरना।