DAMOH त्योहार को देखते हुए बड़ी खबर* दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया
*भारी मात्रा में टीकमगढ़ से कटनी जाने वाली बस में मावा हो रहा था सप्लाई, हटा बस स्टैंड पर पकड़ा…*
हटा. रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर इधर से उधर बहुत ही मात्रा में खोवा सप्लाई हो रहा है, आज दमोह कलेक्टर श्री कोचर और एसडीएम राकेश मरकाम,एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में हटा थाना प्रभारी मनीष कुमार और खाद्य सुरक्षा डीओ राकेश अहिरवार, माधवी बिधौलिया, टीम और पुलिस बल द्वारा करीब 1 क्विंटल से अधिक मात्रा में मावा पकड़ा है, जहां हटा बस स्टैंड पर यह कार्रवाई की जा रही है, बता दें कि टीकमगढ़ से कटनी जाने वाली मिश्रा बस में मावा सप्लाई हो रहा था, जहां जानकारी लगते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है।