Damoh मडियादो हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत “रैली का”आयोजन

Damoh

Damoh

Damoh हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत “रैली का”आयोजन
—दमोह हेड बयूरो एस के पटैल——————————– माननीय कलेक्टर महोदय दमोह के आदेशानुसार, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद दमोह के निर्देशन में,नवांकुर संस्था संरचना जागरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान हटा के मार्गदर्शन में व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति – मड़ियादो, सेक्टर-मड़ियादो,ब्लाक-हटा (जिला-दमोह)की सहभागिता से स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात् आज दिनांक 14/08/2024 को ग्राम मड़ियादो में “हर घर तिरंगा अभियान के”अन्तर्गत
तिरंगा रैली/यात्रा का आयोजन किया गया, इस में हाथों में देश का झण्डा लिए ग्राम/ समिति के दर्जनों महिला-पुरुषों ने भाग लिया इसके बाद कार्यक्रम के अन्त में ग्राम पंचायत भवन मड़ियादो में नशामुक्ति अभि यान के अन्तर्गत सामूहिक रूप से ग्राम- मड़ियादो को
*नशामुक्त*रखने की शपथ ली गई, इस अवसर पर संरचना जागरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान हटा के अध्यक्ष श्री के.एल.विश्वकर्मा जी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मड़ियादो के सचिव डा.श्री
सुरेश पटैल जी, एवं
ग्राम पंचायत मड़ियादो के श्री जगदीश प्रसाद तन्तवाय जी
की भी सराहनीय उपस्थिति रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights