DAMOH शराब माफियाओ ने जान से मारने की धमकी दी

DAMOH

DAMOH

DAMOH शराब माफियाओ ने जान से मारने की धमकी दी

शराब पकड़ने पर शराब माफियाओ ने रास्ता रोककर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी, ज्ञापन सौंपा

DAMOH
DAMOH

दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य कई वर्षों से नशा विरोधी अभियान के तहत अवैध शराब पकड़ाते आए हैं और हमने हजारों अवैध शराब के मामले दमोह जिले में दर्ज करवाए हैं।

https://youtu.be/wInJp_CJUms

इसी तारतम्य में हम पथरिया संगठन के सदस्यों द्वारा दिसंबर बुधवार की शाम करीब 4=30 बजे एक स्कूटी पर करीब डेढ़ पेटी अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ाई। जो कि आरोपी राहुल जैन निवासी वार्ड क्र. 14 पथरिया द्वारा ले जाई जा रही थी। जिसे जब स्कूटी और अवैध शराब सहित पुलिस थाना पथरिया ले जाया गया तो वहा नरेन्द्र पिता तुलसीराम दुबे निवासी वार्ड क्र.10 पथरिया आया और हम संगठन के सदस्यों को धमकाने लगा। और कहा कि यह शराब और स्कूटी मेरी है और तुम लोग कौन होते हो मेरी शराब पकड़वाने वाले। मैं तुम लोगों को जान से मार दूँगा अभी मैं हथियार नहीं लिए हूं नहीं तो अभी सभी को जान से मारता। महोदय पुलिस थाना में मौजूद हम करीब 10 संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में उसने यह भी कहा कि मैं वहीं नरेंद्र दुबे हूं जिसने बबलू दुबे को मौत के घाट उतारा था और तुम लोगों ने मुझसे बुराई लेकर अच्छा नहीं किया मैं किसी को भी नहीं छोडूंगा। जिस पूरी घटना का वीडियो हम सभी संगठन के सदस्यों के मोबाइल में है।

https://youtu.be/wInJp_CJUms

उक्त व्यक्ति धारा 302 का आरोपी है जो कि वर्तमान में जमानत पर बाहर है अतः आपसे निवेदन है कि उक्त व्यक्ति जिस तरह दहशतगर्दी फैला रहा है और हम सभी को जान से मारने की धमकी दे रहा है वह हम लोगों के साथ कोई भी घटना कारित कर सकता है इसलिए उक्त व्यक्ति की जमानत निरस्त कराई जाए एवं हम लोगों को पुलिस थाना प्रांगण में जो नरेंद्र दुबे के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है उसे पर उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

DAMOH स्कूलों की मरम्मत 4 करोड़ 92 लाख की राशि हुई स्वीकृत

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights