DAMOH कर्मचारियों के आवेदनों पर हुई जन सुनवाई
12 आधार कार्ड, 07 आयुष्मान कार्ड एवं 158 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई
आज जिले भर से आये नागरिकों ने जनसुनवाई में अपनी समस्याएं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी, इस दौरान 16 पुनरावृत्ति आवेदन, 09 कर्मचारियों के आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 192 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज जनसुनवाई में लगभग 400 प्रकरण आए। जिसमें बकैनी गांव के काफी लोग आए थे, उन्होंने अपनी प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी समस्या और अतिक्रमण की समस्या और दो, तीन अन्य समस्याओं के बारे में बताया, उनसे कहा है की अगले सात दिनों के अंदर हम शिविर लगाकर और अन्य तरीकों से इसका निराकरण कराएँगे। उन्होंने कहा एक बच्चा हर्ष गुप्ता है जिसके पिताजी और आठ लोगों की समन्ना में हुये हादसे में उनकी मृत्यु हुई थी, तो वो बच्चा भी आया था, तो उसमें एक संरक्षित प्रमाण पत्र होता है, उसके लिए आज हमने विधिक सेवा प्राधिकरण में बात करके और उसका सारा टाईअप करा दिया है ताकि उनको जल्दी से जल्दी, उस बच्चे के लिए उसकी दादी के पक्ष में क्योंकि उसके माताजी भी नहीं रही, पिताजी भी नहीं रहे, वो अकेला बच्चा है तो उसके दादी के पक्ष में संरक्षण प्रमाण पत्र नियमानुसार मिल जाए, तो उसकी कार्रवाई आज की है।
SAMBHAL राहुल-प्रियंका को पुलिस ने संभल जाने से रोका
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कर्मचारियों के आवेदन और बाकी सारे आवेदन भी आए हैं और उन सब में से जितनों का निराकरण हो सकता था, हमने प्रयास किया कि कराएं और बाकी लोगों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो निराकरण करायें और स्वास्थ्य परीक्षण भी बड़ी संख्या में लोगों का हुआ है, आयुष्मान कार्ड भी बने हैं।
जनसुनवाई के दौरान 13 आधार कार्ड, 13 आयुष्मान कार्ड एवं 170 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। जनसुनवाई में 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये जिसमें आवेदक शुभम शर्मा की पर्ची जारी कर निराकरण किया गया, दिव्यांग पेंशन जारी की गई, नवीन कल्याणी पेंशन स्वीकृत की गई।
#Damoh