DAMOH दो अलग-अलग मामले में रनेह पुलिस द्वारा दो नाबालिग बालिकाओं को किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी द्वारा लगातार अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जा रहा है.
जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रनेह
उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में थाना रनेह की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है,
DAMOH दमोह पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटैल ने 12 विद्यार्थियों को साइकिल अपनी ओर से की वितरित
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
अपराध क्रमांक 13/24 धारा 363 आईपीसी की अपहृता को जयपुर राजस्थान से व अपराध क्रमांक 75/24 धारा 363 आईपीसी की अपहृता को ग्राम रनेह से पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया. जिनसे पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. उक्त दस्त्याबी में उप निरीक्षक चंदन सिंह निरंजन, सहायक उप निरीक्षक नंद गोपाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह लोधी,आरक्षक हर्षवर्धन, आरक्षक नरेंद्र प्रजापति , आरक्षक ऋषिराज चौहान, महिला आरक्षक नेहा ठाकुर व साइबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन व राकेश अठया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.